मथुरा। काग्रेस नेता और कार्यकत्र्ताओं ने आज गठबंधन धर्म निभाना है, जंयत को जिताना है’’ का नारा बुलन्द करते हुए आने वाले चुनाव मंे गठबंधन प्रत्याशी को जंयत चैधरी को पिछले चुनाव से भी अधिक मतों से जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर जंयत चैधरी ने कहा कि वे काग्रेस कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़गें। रालोद काग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी जंयत चैधरी ने राया विकास खण्ड के रामपुर, सोनई, गजू, विसावली, बाढौन व सूरज तथा उनकी पत्नी चारू चैधरी ने गोवर्धन विकास खण्ड के ग्राम समसपुर, सेहा, बन्डपुरा, कटैलिया, नगला झीगा, मकैरा, गोपालपुर, नगला अबुआ, पूरा, छपरा, रसूलपुर और मर्गाेरा, मे जनसम्पर्क कर वोट मांगे। जिला काग्रेस कमेटी कार्यालय सेठवाड़ा पर अध्यक्ष आविद हुसैन की अध्यक्षता में हुई सभा में भारी संख्या मंे काग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिले भर से आये काग्रेसी नेताओं ने सोनिया गाॅधी के निर्देश और राहुल गाॅधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिय पार्टी गठबन्धन प्रत्याशी जयंत चैधरी का भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। बैठक में रणवीर सिंह पांडव, कृष्ण कुमार शर्मा टुनटुन, कमलेश चैधरी, लता चैहान, यतेन्द्र मुकदद्म, विक्रम वाल्मीक, भूरी सिह जायस, नीलम कुलश्रेष्ठ, उमा कान्त चतुर्वेदी, सोहन सिंह सिसौदिया आदि ने सांसद चैधरी को भारी मतों से जिताने के लिय पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आभान किया। बैठक में राजेन्द्र ंिसह सिकरवार, श्याम चतुर्वेदी, विधायक पूरन प्रकाश, डा. यूनिस कुरैसी, रवीन्द्र नरवार, योगेश नौहवार, अनूप चैधरी, लक्ष्मी चतुर्वेदी, निर्मला वर्मा, विनेश सनवाल आदि मौजूद थे। काग्रेसजनो के समर्थन से उत्साहित जयंत चैधरी ने कहा की यूपीए गठबन्धन ने जो वायदे किये थे वो पूरे कर दिखाये है। उन्होने भी अपने कार्यकाल में जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए पूरी ईमानदारी से काम किया है। चुनाव में काग्रेस, रालोद, कार्यकर्ताओं को पूरे मन से एकजुट होकर जनता की बीच यूपीए सरकार की उपलब्धिया और उनके द्वारा किये कार्याे का प्रचार प्रसार करना है। इसके बाद श्री चैधरी रामपुर, सांसनी, सोनई, गजू, विसावली, बाढौन, व सूरज में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहाॅ कि उन्होने पूरी निष्ठा से राष्ट्रीय मुद्दों के साथ साथ मथुरा के विकास कार्य किये है। इस मौके पर सांसद चैधरी का हुकुम सिंह, गिर्राज प्रधान, मोरमुकुट, कृष्णवीर सिंह, रामवीर, धर्मसिंह, नारायण सिंह, आदि ने जोशीला स्वागत किया। सांसद पत्नि चारू चैध्री ने गोवधर््न विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में जनसम्पर्क कर चुनावी सभाओं में कहा कि विकास के लिए जयंत चैधरी ही जनता की कसौटी पर खरे उतरने वाले अकेले उम्मीदवार है अन्य किसी दल के बहकावे में न आकर आने वाले 24 अप्रैल को जयंत चैधरी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढाये जाने कि आवश्यकता पर भी बल दिया। श्रीमती चैधरी के साथ मीनू चैधरी, सुनीता चैधरी, मीनू ठाकुर, राजकुमारी, संजू चैधरी आदि मौजूद थी।
Read More




