मथुरा

मुंबई रू देश के शेयर बाजारों में मंगलवार की सुबह गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 22ए004 पर और निफ्टी छह अंकों की गिरावट के साथ 6ए577 पर खुला हूआ।   वहींए कोल इंडियाए सेसा गोआए टाटा स्टीलए आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर में उल्लेखनीय बढ़त वहींए टीसीएसए हिंडाल्कोए ओएनजीसीए गेलए विप्रोए टाटा मोटर और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टैग. सेंसेक्सए निफ्टीए शेयर बाजारए ैमदेमगए छपजिलए ैजवबा डंतामजसमीक्षा भारती न्यूज सर्विस

Read More

जगह जगह दर्जनों स्थानों पर हुआ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत  भारी गर्मी और भीड़ के तेवर देख हेाती रही सिने तारिका परेशान गोवर्धन में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी अपनी कार से निकलकर लोगों का अभिवादन करती हुई मथुरा। मथुरा वृन्दावन से मेरा काफी पुराना लगाव है। मै पिछले कई वर्षो से यहां आकर रह रही हूँ। इस समय देश में मोदी की इतनी बड़ी लहर चल रही है के मेरे मन में भी चुनाव लड़ने का विचार आया। इसी दौरान पार्टी ने मुझसे चुनाव लड़ने के स्थान के बारें में पूछा तो मैने मथुरा कों चुना। उक्त विचार भाजपा की मथुरा से लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपने प्रथम बार गिरिराज धाम गोवर्धन आगमन पर पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किये। अपने निर्धारित समय से कई घण्टे देरी से से गोवर्धन धाम पहंुची सिने तारिका श्रीमती मालिनी का यहां गिरिराज पूजा करने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। भीड़ अधिक होने एवं तेज धूप से परेशान भाजपा प्रत्याशी ने गिरिराज पूजन करने के अलावा गिरिराज जी के मन्दिर में दर्शन करना भी मुनासिब नहीं समझा। इसे लेकर स्थानीय धर्मावलम्बियों में आक्रोश भी पैदा हुआ जो जल्द ही शान्त भी हो गया। भाजपा प्रत्याशी के काफिले ने दिल्लीे से सड़क मार्ग द्वारा कोटवन बार्डर से जनपद में प्रवेश किया जहां बार्डर पर स्थानीय भाजपाईयों के साथ साथ जनपद भर के बड़े भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बैण्ड बाजों की धुन पर ही उनका काफिला यहां से कोसी पहुंचा। वहां भी उनका भाजपाईयो ंने जोरदार स्वागत किया। श्रीमती मालिनी का काफिला यहां से नन्दगांव बरसाना होते हुए पलसों गांव पहुंचा जहां स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जब उनसे कार से नीचे उतरकर आने को कहा तो उन्होने अपना काफिला आगे बढा दिया। जो सीधे नीमगांव जाकर रूका यहां श्री मालिनी ने गाड़ी में से ही ऊपर निकलकर ग्रामीणों का अभिवादन किया। लेकिन इसी बीच पलसों के ग्रामीणों के आक्रोश के चलते उन्हें अपने काफिले के साथ वापिस लौट कर पालसों जाना पड़ा। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शान्त हुआ। यहां से श्रीमती मलिनी सीधे गिरिराज धाम गोवर्धन पहुंची यहां उन्होने डीग अडडा से कस्बे में प्रवेश करने के दौरान ही वे अपनी गाड़ी में निकलकर ऊपर की ओर खड़ी हो गयी और लोग उनसे और वे लोगों से अभिवादन करती हुई दानघाटी मन्दिर पहुंची। जहां उनका पूर्व से निर्धारित गिरिराज पूजा का कायक्रम प्रस्तावित था लेकिन अधिक भीड़ एवं तेज धूप होने से परेशान भाजपा प्रत्याशी ने गिरिराज पूजन करना तो दूर गिरिराज महाराज के दर्शन करना भी मुनासिब नहीं समझा। यहां वे सरस्वती स्कूल, दानघाटी, सौंख अडडा, बस स्टैण्ड होती हुई एकता धर्मशाला में आराम करने रूक गयी। करीब दो घण्टे तक आराम करने के बाद मीडिया से मुखतिब हुई श्रीमती मालिनी ने कहा कि यहां से चुनाव जीतने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह तो मथुरा के लोगों का प्यार है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि उनके वे मुझे अपना भरपूर समर्थन देंगे। मैंने राज्यसभा से सांसद रहने के दौरान यहां के स्कूलों और सड़कों के लिये सब कुछ किया है और में बहुत कुछ और करने को यहां के लिये लगातार मांग करती रही हूँ। यहां पहले भी बहुत कुछ हो जाना चाहिये था लेकिन अभी तक नही हुआ है। इससे मैं बहुत दुःखी हूँ। मथुरा और यमुना के लिये मेरे पास करने को बहुत कुछ है जिसके बारे में मैं फिलहाल नहीं बता बता सकती। मैं पद पाने की लालसा भी नही रखती हूँ। हार जीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हार जीत को हमने फिल्मों में अक्सर देखा है कुछ फिल्में हिट होती है और कुछ फ्लाॅप हो जाती है उसी तरह मुझे यहां से चूनाव हारने या जीतने की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वृन्दावन में बिना श्री राधा जु की अनुमति के न तो कोई आ सकता है और न ही कोई जा सकता है। मुझे पार्टी ने और मथुरा वासियों ने यहां के लिये चुना है तो ये भगवान राधा कृष्ण ही चाहते है कि मैं यहां आउँ औैर यहां से चुनाव लड़ूँ। वास्तव में मथुरा का ये लोकसभा चुनाव बहुत ही ऐतिहासिक होगा। यहां से श्रीमती मालिनी का काफिला अड़ीग, खामिनी, सतोहा, होते हुए मथुरा पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष डीपी गोयल, पूर्व मंत्री रविकान्त गर्ग, ज्ञानेन्द्र सिंह राणा, हरिओम शर्मा, सियाराम शर्मा आदि भाजपाई मौजूद रहे। गिरिराज पूजा न करने पर आक्रोशित हुए लोग भाजपा की स्टार प्रचारक सिने तारिका और मथुरा से पार्टी की लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी हेमा मालिनी के चुनाव को लेकर मथुरा में प्रथम बार आगमन का शुभारम्भ दानघाटी मन्दिर में गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना कर होना प्रस्तावित था। लेकिन श्रीमती मालिनी कोटवन बार्डर से नन्दगांव बरसाना से अपनी कार में आते हुए गर्मी और भीड़ से इतनी अधिक परेशान हो गयी कि उन्होनें दानघाटी मन्दिर पर भीड के तेवर देख वे वहां पर गाड़ी से उतरते ही पुनः गाड़ी में बैठ कर आगे की ओर बढ गयी। यहां उन्होंने पूजन करना तेा दूर उन्होने गिरिराज जी महाराज के दर्शन करना भी मुनासिब नहीं समझा। इससे धर्मावलम्बियों में उनके खिलाफ आक्रोश पनप गया। जिसे बमुश्किल शान्त कराया जा सका। जब हेमा के गाड़ी से न उतरने पर ग्रामीणों में पनपा रोष अपने काफिले के साथ पलसों गांव से गुजरने के दौरान जब ग्रामीणों ने गाड़ी में ऊपर की ओर निकल कर आयी सिने तारिका हेमा मालिनी से नीचे उतरकर ग्रामीणो को सम्बोधित करने की गुजारिश की तो इस पर वे गाड़ी में बैठकर अपने काफिले के साथ आगे की ओर बढ़ गयी। इससे ग्रामीणों का रोष पनप गया और उन्होने हेमा और भाजपा विरोधी नारेबाजी आरम्भ कर दी। सिने तारिका का काफिला जब नीमगांव पहुंच गया तो पार्टी नेताओं को पलसों गांव के विरोध की जानकारी हुई तो वे पुनः काफिले को वापिस लेकर पलसों पहुंचे जहां हेमा ने इस बार गाड़ी से नीचे उतरकर लोगों को सम्बोधित किया।

Read More

मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल चैहान के नेतृत्व में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम जागो मतदाता जागो के अन्तर्गत नागरिकों एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से समयबद्ध कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आगामी 24 अपै्रल 2014 को मतदान वाले दिन मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए पे्ररित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल व्दारा निर्धारित किये गये इस स्वीप कार्यक्रम को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से अपने स्वयं की देखरेख में चलवाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग 24 अपेै्रल 2014 को मतदान वाले दिन करें। निर्धारित किये गये स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 मार्च 2014 से ही विभिन्न कार्यक्रम ग्राम, ब्लाक, तहसीलस्तर एवं जनपद के शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे है। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ही 22 मार्च से स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता राष्ट्रीय सेवायोजना के योजना अधिकारी डा0 अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं स्वयं सेविको एवं युवा कल्याण कार्यकर्ताओं व्दारा विभिन्न क्षेत्रों में जा जाकर मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान के लिए पे्ररित कर रहे है। नगर मजिस्ट्रेट डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ही 01 अपे्रल को ब्लाक मथुरा, फरह, गोवर्धन, 02 अपेै्रल को मांट व नौहझील, 03 अपेै्रल को बल्देव व राया तथा 04 अपै्रल को ब्लाक छाता, चैमुहा व नन्दगांव में उप जिलाधिकारियों की देखरेख में रैलियो का आयोजन होगा तथा 04 अपै्रैल को ही आशा कार्यकत्री एवं ए0एन0एम0 का सम्मेलन ग्रामसभा वार आयोजित कर वोट के महत्व को बताते हुए मतदान के लिए पे्ररित किया जायेगा इस प्रकार यह जागो मतदाता जागो (स्वीप कार्यक्रम) कार्यक्रम मतदान से एक दिन पूर्व 23 अपै्रल तक लगातार आयोजित किया जाता रहेगा। नगर मजिस्ट्रेट डा0 राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता ने बताया कि 28 मार्च को प्रातः 9 बजे से भगतसिंह पार्क में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कार्यक्रम जागो मतदाता जागो के अन्तर्गत स्वीप प्रभारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल की देखरेख में किया जा रहा है, जिसमें जनपद के जी0एल0ए0, राजीव एकाडमी, के0डी0 डेन्टल कालेज, फैजेआम के विद्यार्थी बसों व्दारा भगत सिंह पार्क पर पहुचेगे तथा शहरी क्षेत्र के बी0एस0ए0 कालेज, के0आर0 गल्र्स कालेज, आर0सी0ए0, के0आर0बी, के0आर0टी0टी0, अमरनाथ गल्र्स डिग्री कालेज के विद्यार्थी रैलियों के माध्यम से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बैनर, पोस्टर तथा स्टिकरो प्रदश्रित करते हुए तथा जागो मतदाता जागो का नारा लगाते हुए मतदान करने का संदेंश प्रचारित करते हुए, भगत सिंह पार्क पर पहुचेगे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विशाल चैहान व्दारा कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरूआत करेंगे इसके बाद स्वीप कार्यक्रम के आइकाॅन डा0 बन्दना सिंह, हेमन्त ब्रजवासी अपने विभिन्न कार्यक्रमों, गायनों, लोकनृत्यों  के माध्यम से उपस्थित जन समूह को मतदान के लिए पे्ररित करेगें तत्पश्चात कालेज के छात्र छात्राओं व्दारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेगे ताकि जनपद के मतदाता जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग 24 अपै्रल 2014 को मतदान वाले दिन अवश्य करें।

Read More

मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल चैहान के निर्देशों के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनुदेश 2014 के बिन्दु 7.6 में दिये गये निर्देशों के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति गठित की जाती है। महेन्द्र सिंह प्ब्-म्ब्ै, व्यय पे्रक्षक, भारत निर्वाचन आयोग 2. विशाल चैहान आई0ए0एस0, जिला निर्वाचन अधिकारी, मथुरा मोबाइल नं0 9454417512 3. रमेश चन्द्र पी0सी0एस0, डिप्टी कलक्टर मथुरा नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल, मो0 नं0 8755597760, 9454417398 है।

Read More

मथुरा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल चैहान के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग 17 मथुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना दिनांक 29 मार्च 2014 को जारी होगी। नाम निर्देशन प्राप्त करने की समस्त कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट मथुरा के न्यायालय कक्ष में की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर एवं जिलाधिकारी मथुरा द्वारा प्राप्त किये जायेगे। रिटर्निंग आफिसर की अनुपस्थिति में नाम निर्देशन पत्र 17 मथुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 83 गोवर्धन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर अंजनी कुमार सिंह व्दारा प्राप्त किये जायेगे।

Read More

भगवान रंगनाथ का रथ खींचकर लाखों श्रद्धालुओं ने लिया बैकुण्ठ जाने लाभ   वृन्दावन। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध रथ के मेले में भगवान रंगनाथ जी रथ खींचकर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्यार्थ लिया, भक्ति का ऐसा जन सैलाव भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में होली के बाद चैत्र मास में प्रत्येक वर्ष लगने वाले इस मेले में देखा जा सकता है। आस-पास के क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न स्थानों के लाखों श्रद्धालु इस भक्ति धारा में सराबोर होते हैं। प्रातः काल से ही भीड उमडने लगती है, देखते-देखते ही सम्पूर्ण मेला परिसर जन सैलाव के रूप में परिवर्तित हो जाता है। विद्धानों के अनुसार 60 फुट ऊंचे चंदन की लकडी से दक्षिणी कलाकृतियों से बने इस रथ को जो मनुष्य खींचता है उसे बैकुण्ठ की प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त होता है। दस द्विवसीय लगने वाले रथ के मेले में झूला, जादूई खेल आदि बच्चों व बडों को खूब भाते हैं। मेले में मथुरा जनपद सहित अन्य आस-पास के क्षेत्रों आने वाले लोगों को जलेबियंा अखिक पंसद होती हैं, जिस कारण यहां दर्जनों से ज्यादा मेले में लगी दुकानों पर बेहतरीन जलेबी बनाई जाती हैं। साथ ही खैल-खिलोंनों की दुकान एवं अन्य सैकडों विभिन्न वस्तुओं स्टालें सजा धजा कर लगाई जाती हैं जिनमें मेले में आने वाले श्रद्धालु बडे ही उत्साह के साथ खरीददारी करते हैं।

Read More



Mediabharti