मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल चैहान के नेतृत्व में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम जागो मतदाता जागो के अन्तर्गत नागरिकों एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से समयबद्ध कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आगामी 24 अपै्रल 2014 को मतदान वाले दिन मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए पे्ररित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल व्दारा निर्धारित किये गये इस स्वीप कार्यक्रम को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से अपने स्वयं की देखरेख में चलवाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग 24 अपेै्रल 2014 को मतदान वाले दिन करें। निर्धारित किये गये स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 मार्च 2014 से ही विभिन्न कार्यक्रम ग्राम, ब्लाक, तहसीलस्तर एवं जनपद के शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे है। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ही 22 मार्च से स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता राष्ट्रीय सेवायोजना के योजना अधिकारी डा0 अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं स्वयं सेविको एवं युवा कल्याण कार्यकर्ताओं व्दारा विभिन्न क्षेत्रों में जा जाकर मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान के लिए पे्ररित कर रहे है। नगर मजिस्ट्रेट डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ही 01 अपे्रल को ब्लाक मथुरा, फरह, गोवर्धन, 02 अपेै्रल को मांट व नौहझील, 03 अपेै्रल को बल्देव व राया तथा 04 अपै्रल को ब्लाक छाता, चैमुहा व नन्दगांव में उप जिलाधिकारियों की देखरेख में रैलियो का आयोजन होगा तथा 04 अपै्रैल को ही आशा कार्यकत्री एवं ए0एन0एम0 का सम्मेलन ग्रामसभा वार आयोजित कर वोट के महत्व को बताते हुए मतदान के लिए पे्ररित किया जायेगा इस प्रकार यह जागो मतदाता जागो (स्वीप कार्यक्रम) कार्यक्रम मतदान से एक दिन पूर्व 23 अपै्रल तक लगातार आयोजित किया जाता रहेगा। नगर मजिस्ट्रेट डा0 राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता ने बताया कि 28 मार्च को प्रातः 9 बजे से भगतसिंह पार्क में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कार्यक्रम जागो मतदाता जागो के अन्तर्गत स्वीप प्रभारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल की देखरेख में किया जा रहा है, जिसमें जनपद के जी0एल0ए0, राजीव एकाडमी, के0डी0 डेन्टल कालेज, फैजेआम के विद्यार्थी बसों व्दारा भगत सिंह पार्क पर पहुचेगे तथा शहरी क्षेत्र के बी0एस0ए0 कालेज, के0आर0 गल्र्स कालेज, आर0सी0ए0, के0आर0बी, के0आर0टी0टी0, अमरनाथ गल्र्स डिग्री कालेज के विद्यार्थी रैलियों के माध्यम से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बैनर, पोस्टर तथा स्टिकरो प्रदश्रित करते हुए तथा जागो मतदाता जागो का नारा लगाते हुए मतदान करने का संदेंश प्रचारित करते हुए, भगत सिंह पार्क पर पहुचेगे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विशाल चैहान व्दारा कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरूआत करेंगे इसके बाद स्वीप कार्यक्रम के आइकाॅन डा0 बन्दना सिंह, हेमन्त ब्रजवासी अपने विभिन्न कार्यक्रमों, गायनों, लोकनृत्यों के माध्यम से उपस्थित जन समूह को मतदान के लिए पे्ररित करेगें तत्पश्चात कालेज के छात्र छात्राओं व्दारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेगे ताकि जनपद के मतदाता जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग 24 अपै्रल 2014 को मतदान वाले दिन अवश्य करें।
Read More