अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ का विहंगम दृश्य

इंटरनेशनल स्पेस सेंटर ने अंतरिक्ष से महाकुंभ की आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें कैद की हैं। इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इसमें गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रोशनी से जगमगा रहा है। इन तस्वीरों को आईएसएस से एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

तस्वीरों में महाकुंभ मेले की भव्य रोशनी और विशाल मानव भीड़ ने गंगा नदी के किनारे को अनोखे दृश्य में बदल दिया। अंतरिक्ष से ली गई यह तस्वीरें पृथ्वी पर इस धार्मिक आयोजन की विशालता को दर्शा रही हैं।

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करते हैं। अब तक 18 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर इस सुखद और धार्मिक अनुभूति को महसूस कर चुके हैं। यहां से आ रही तस्वीरों को देखकर पूरी दुनिया विस्मित है। अंतरिक्ष से ली गईं ये तस्वीरें महाकुंभ को लेकर पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर पेटिट अंतरिक्ष में बनाई गई पहली पेटेंटेड वस्तु ‘जीरो जी कप’ के आविष्कारक भी हैं। वह विगत साढ़े पांच सौ दिनों से आईएसएस में हैं और 69 वर्ष की आयु में नासा के सबसे वृद्ध सक्रिय एस्ट्रोनॉट हैं। 

Related Items

  1. बदलाव की प्रक्रिया से गुज़र रहा है भारतीय मीडिया

  1. महाकुंभ में ‘रीडिंग लाउंज’ बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

  1. महाकुंभ में 233 जल एटीएम से श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रहा है जल



Mediabharti