जिला अस्पताल में फिर हुई लापरवाही

विवाहिता की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम गृह पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला की नसबंदी के बाद मौत

मथुरा। जिला चिकित्सालय की लापरवाही का एक मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पूर्व में भी महिला चिकित्सालयों में लापरवाही के चलते कई महिलाओं ने प्राण त्यागे हैं। 

बीती रात आगरा रैफर के दौरान स्थानीय बनखण्डी की रहने वाली विवाहिता 30 वर्षीय कुसुम पत्नी यशपाल की मौत हुयी है। मृतका के पति यशपाल व परिजनों ने सोमवार पोस्टमार्टम गृह पर बताया कि कुसुम का नसबंदी आॅपरेशन मथुरा जिला चिकित्सालय में 30 नवम्बर को कराया था। आॅपरेशन के बाद से ही महिला को उल्टी आना शुरू हो गयी थी। वही पेट फूलने के चलते पुनः उसे अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आगरा के एसएन मैडीकल काॅलेज के लिये उसे रैफर कर दिया। बीती रात करीब सवा तीन बजे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के परिजन इसे महिला चिकित्साय में आॅपरेशन के दौरान लापरवाही मान रहे हैं। महिला का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी को इस विषय में पीड़ितों ने पत्र भी सौंपकर इस मामले में जांच कराने की बात कही है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. विवाहिता के उत्पीड़न की रिपोर्ट

  1. विवाहिता ने लगाई आग

  1. आग लगाकर विवाहिता की हत्या




Mediabharti