मथुरा। वृन्दावन कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात्रि शातिर सुपारी किलर और उसके इनामी साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में बुधवार दोपहर बाद इसकी जानकारी पत्रकारों को देते एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात्रि साढ़े नौ बजे सुनरख रोड सिंडीकेट बैंक के पास दुपहिया वाहन से आते लोगों को जब रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फुर्ती दिखाते बैंक के आगे निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से अनिल उर्फ टोंटा पुत्र लीला निवासी बरहरा वृन्दावन और उसके इनामी साथी हरिओम पुत्र सुन्दर निवासी चैमुहां को दबोच लिया। अनिल के पास से एक 315बोर का कटटा और 18 कारतूस हरिओम के पास से भी 315 बोर का कटटा और 23 कारतूस मिले। अपाचे बाइक संख्या एचआर 29-7849 भी मिली है। पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लेखराज निवासी बरहरा की हत्या करने जा रहे थे। अब से करीब 20 दिन पूर्व मथुरा निवासी राधा की हत्या करने की सुपारी 8 लाख रूपये में ली थी। कुछ रूपये एडवांस लेकर गत 18 अक्टूबर को राधा की हत्या करने मथुरा जाते समय आझई के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गयी और हम दोनों भाग आये थे। इन्होंने लूटी गई बाइक अपने साथी नेमो उर्फ नेमसिंह पुत्र मानचन्द्र निवासी गांव जावली शेरगढ़ भाग गया है। जिसकी गिरफ्तारी में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। इन्होंने बताया कि छाता क्षेत्र से 10 जून को नौगांव के पास लूट की शेष धनराशि 12 हजार रूपये अनिल उर्फ टोंटा के मकान से बरामद कर ली है। एसएसपी मोहित गुप्ता के अनुसार पकड़े गये दोनों बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे है और इन पर इनाम भी घोषित है। अनिल टोंटा पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित है।
Related Items
भारत में अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो नियंत्रण
खून, रिश्वत और नाइंसाफी के दलदल में फंसी है भारत की पुलिस व्यवस्था!
पश्चिमी मीडिया की दोहरी नीति से आतंक हो रहा है मजबूत