हर साल की तरह एक और बजट आ गया। एक मीडियाकर्मी होने के नाते पिछले कई सालों से लगातार मैं इस 'घटना' का एक दर्शक बनता आया हूं। हां... इस वार्षिक आयोजन से पहले अर्थव्यवस्था में नौ फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले रेल बजट का अलग से प्रस्तुतिकरण भी संसद के पटल पर 'रिहर्सल' के रूप में किया जाता है। अगर रेल बजट को आम बजट का 'ट्रेलर' कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
Related Items
भारत के समुद्री खाद्य निर्यात क्षेत्र को मिला बड़ा मौका
अवैध प्रवासी के रूप में 'स्वदेश वापसी' को 'आत्मनिरीक्षण का मौका' समझें
अंबानी की दावत उड़ाकर नेता अब कैसे करेंगे 'बकलोली'…!