मथुरा । ग्राम सभा तारसी स्थित तालवन कुंड की भूमि पर बने अस्थाई बुर्जी बिटोरों को आग के हवाले करने के मामले में स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर ग्रामीण अमर सिंह पुत्रा भंवर सिंह आदि चार लोगों के खिलापफ थाना हाइवे में पुलिस ने अपराध् पंजीकृत किया है। विदित रहे कि बीते दिवस ग्रामीणों ने हाइवे थाने पर प्रदर्शन कर इस घटना के आरोपी लोगों के खिलापफ मोर्चा खोला था, वहीं ग्रामीणों ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को बताया था कि पूर्व में भी यहां गरीब लोगों के बुर्जी बिटोरे जलाए गए थे, साथ ही इस घटना में भी भूसा कण्डा जलने के अलावा निर्दोष लोगों की कुटिया भी जल गई थी।
Read More




