मथुरा । जिला प्रोबेशन अध्किारी ने पति की मृत्यु उपरांत पेंशन प्राप्त कर रही उन महिलाओं जिन्होंने उनके कार्यालय में अभी तक आधर कार्ड नंबर जमा नहीं कराया है से आधर कार्ड, सी वी एस एकाउंट नंबर के साथ बैंक पास बुक की छाया प्रति व अपने दो पासपोर्ट साइज के फोटो और मोबाइल नंबर उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष संख्या-43 में तत्काल जमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि अभी तक किसी का आधर कार्ड नहीं बना है तो वह अपने नजदीकी जनसुविध केन्द्र या लोकवाणी केन्द्र पर आधर कार्ड बनवाकर उसका नंबर जमा करायें अन्यथा पी एफ एम एस सर्वर द्वारा आने वाली पेंशन कभी भी रोकी जा सकती है जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
Read More




