मथुरा

मथुरा । जिला प्रोबेशन अध्किारी ने पति की मृत्यु उपरांत पेंशन प्राप्त कर रही उन महिलाओं जिन्होंने उनके कार्यालय में अभी तक आधर कार्ड नंबर जमा नहीं कराया है से आधर कार्ड, सी वी एस एकाउंट नंबर के साथ बैंक पास बुक की छाया प्रति व अपने दो पासपोर्ट साइज के फोटो और मोबाइल नंबर उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष संख्या-43 में तत्काल जमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि अभी तक किसी का आधर कार्ड नहीं बना है तो वह अपने नजदीकी जनसुविध केन्द्र या लोकवाणी केन्द्र पर आधर कार्ड बनवाकर उसका नंबर जमा करायें अन्यथा पी एफ एम एस सर्वर द्वारा आने वाली पेंशन कभी भी रोकी जा सकती है जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Read More

मथुरा । कोतवाली वृंदावन क्षेत्रा अंतर्गत यमुना खाद में स्थित काॅलौनी में सोमवार देर सायं रेत के ढेर में दबकर मूकबध्रि बच्चे की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने चार बच्चों के खिलापफ तहरीर दी है। पुलिस ने बच्चों को गिरफ्रतार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार वृंदावन के यमुना खादर में स्थित कालोनी में रविवार की शाम एक मूक बध्रि बच्चे की रेत के ढेर में दबकर संदिग्ध् मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद रात में एसपी सिटी, सीओ सदर ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता के प्रार्थना पत्रा पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि यमुना के खादर की मोहनी नगर कालोनी निवासी ओमप्रकाशदास उर्फ ग्वारिया बाबा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका मूक बध्रि 5 वर्षीय पुत्रा मोहित पड़ौस के बंटी, लकी, देव, राजू और शिव के साथ पास के राध रमण के प्लाट में खेल रहा था। इसी बीच मोहित के बुआ के लड़के सनि ने घर पर आकर बताया कि मोहित का आध शरीब रेत में दबा है। यह सुनकर मोहित का चाचा ओम प्रकाश मौके पर पहुुंचा और बच्चे को रेत से निकाला। परिजन रात को ही रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात ही एसपी सिटी और सीओ सदर ने घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक के चाचा ओम प्रकाश का आरोप है कि गौशाला की जमीन को लेकर उनके पड़ौसी रामवीर से विवाद चल रहा है। मोहित की हत्या रामवीर, उसकी पत्नी गुड्डी और एक अन्य महिला लक्ष्मी ने मिलकर की है। जिसका चश्मदीद उनका भांजा सनि है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमने रात को ही पुलिस को दी, लेकिन पुलिस इससे मामने को तैयार नहीं है। शव देखकर ही हत्या की आशंका लगाई जा सकती है। इध्र मृतक के पिता ओम प्रकाश के प्रार्थना पत्रा पर पुलिस ने चार बच्चों के खिलापफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी उदयवीर मलिक ने बताया कि जिन बच्चों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उन सबकी उम्र 7 वर्ष से कम है। उन्होंने इन सभी बच्चों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि खेल खेल में मोहित को बच्चों ने उसका मुंह रेत में दबा दिया, इससे उसकी सांस घुट गई और मौत हो गई। पिफर भी पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Read More

मथुरा । मंगलवार को कोतवाली क्षेत्रा अंतर्गत रोटी वाली गली में तीन दिन से लीकेज हो रही पाइप लाइन आज जमीन में ध्स गई। जिससे हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्रा अंतर्गत रोटी वाली गली से होकर जा रही पाइप लाइन कई दिनों से लीकेज बताई जा रही थी। पाइप लाइन अंदर से पफट चुकी थी, जिसके चलते पाइप से निकल रहा पानी अंदर ही अंदर जमा हो रहा था। कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका में की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नजीता यह हुआ कि मंगलवार को सड़क कई पफुट नीचे बैठ गई। कोहरे की वजह से काफी इस गड्डे में गिरकर घायल हो गये। ये नहीं कई मकानों में भी दरार आ गई है। यहां बनी दुकानों में भी कापफी नुकसान हुआ है। सूचना पर पालिका टीम मौके पर पहुंच गई थी। 

Read More

मथुरा । छाता तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायतकर्ताओं  ने अपनी शिकायतों का दर्ज कराया। प्राप्त शिकायतों में से करीब 18 शिकायतों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। आज तहसील दिवस की अध्यक्षता एडीएम कानून व्यवस्था रमेशचन्द की। तहसील दिवस में कुल 155 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराने के निर्देश दिये है। तहसील दिवस में कोसीकलॉ गोपालबाग निवासी नारायन सिंह पुत्रा टीकम सिंह ने शिकायत की है कि कोसी पुलिस ने विभिन्न धराओं में वांिछत चल रहे रिन्कू को अभी तक गिरफ्रतार नही किया गया है। अभियुक्तगण गाली गलौज व जान से मारने की ध्मकी दे रहा है। अध्किारियों से अभियुक्तगणों को गिरफ्रतार कराने की मांग की है। नगला बिरजा की महिलाओं व पुरूषों ने राशन कार्ड बनवाने तथा वृ(ा पेन्शन बनवाये जाने की मांग की। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण, आपूर्ति विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिका कोसीकलां बीडीओ, शिक्षा विभाग, पीडब्लूडी, जल निगम, विद्युत, आदि विभागों की 155 शिकायतें दर्ज की गई है। इस मौके पर उप जिलाध्किारी छाता गुलाबचन्द, सीओ छाता योगेश पाठक, तहसीलदार प्रवधर््न शर्मा, आदि अध्किारीगण मौजूद थें।

Read More

मथुरा । बेरीवाला सेवा ट्रस्ट, कोलकाता के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित नेत्रा चिकित्सा शिविर मंगलवार से शुरू हो गया है। शिविर में 9 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है। जनंसपर्क अध्किारी आरके वर्मा ने बताया कि यह शिविर श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान गोवधर््न रोड पर चल रहा है। शिविर में नेत्रा रोग विशेषज्ञ डा. रिक्की मित्तल, डा. प्रतिभा बंसल, डा. अर्पिता गुप्ता नेत्रा रोगियों के मोतियाबिन्द, परवाल, कालापानी आदि रोगों का उपचार एवं आॅपरेशन निशुल्क रूप से सम्पन्न किये जायेंगे। इस नेत्रा चिकित्सा शिविर में मोतियाबिन्द रोगियों के लैन्स प्रत्यारोपण भी किये जायेगे। शिविर में आॅपरेशन के योग्य पाये गये नेत्रा रोगीयो को पलंग, बिस्तर, दवा एवं भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रूप से की गई हैं। आॅपरेशन 10 जनवरी को होंगे। 

Read More

मथुरा । मूल रूप से बिहार की रहने वाली 50 वर्षीया कलावती सोमवार को सुबह से घर से निकली लेकिन वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने रिश्तेदारी के अलावा आसपास में उसको तलाशा लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह ग्राम बेदना में कुछ लोगों ने एक महिला का शव कुएं में पडा देखा। शव पडा होने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कडी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त करने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने महिला की हत्या कर शव को कुंए में पफेंके जाने की बात कही।

Read More



Mediabharti