मथुरा

मथुरा । महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति ने होलीगेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए एक पत्रा डीएम को प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि प्रधनमंत्राी को भेजे पत्रा में महात्मा ज्योतिराव पफूले विकास समिति ने मांग की है कि ज्योतिराव पफुले ने महाराष्ट्र की पावन भूमि सतारा में 11 अप्रैल 1827 में से जन्म लिया। लेकिन शूद्रों को शिक्षा का अध्किार न देने वाली समाज व्यवस्था ने दुखी कर दिया और आध्ुनिक भारत में समाज परिवर्तन, व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन शिक्षा के माध्यम से महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, असहाय व निर्बल वर्गों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले महात्मा ज्योेतिराव पफूले को भारत रत्न से सम्मानित करने व उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घेषित कराने एवं उनके द्वारा महाराष्ट्र में महिलाओं व दलितों के लिए खोले गये प्रथम विद्यालय में प्रथम शिक्षिका माता सावित्राी बाई पफुले की जयंती पर शिक्षक दिवस घोषित किया जाये व उनके नाम से राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाये। इस अवसर पर शैलेद्र सिंह, ओमप्रकाश सैनी, ध्नश्याम सैनी, भारत चन्देल, भगवान दास सैनी, कन्हैयालाल सैनी, विक्रांत सिंह, चै. संजय, लोकेश राही, राजू मास्टर, जितेन्द्र सिंह प्रीतम सैनी भूप सिंह प्रधन आदि थे। 

Read More

मथुरा । जनपद में पशुपालन विभाग की शक्ति चालित एवं हस्त चालित कुट्टी काटने की मशीन वितरण योजनान्तर्गत अनुसूचित जातिध्जन जाति के लघु/सीमांत पात्रा कृषकों को प्रत्येक ब्लाक में 2-2 के हिसाब से 50 प्रतिशत अनुदान पर शक्ति चालित व 75 प्रतिशत अनुदान पर हस्त चालित मशीन दी जायेंगी। शक्ति चालित मशीन हेतु न्यूनतम 5 व हस्तचालित मशीन हेतु कम से कम 2 बड़े दुधरू पशु पालने वाले कृषक योजना का लाभ पा सकेंगे। ऐसे इच्छुक कृषकों को इसके लिए आगामी 10 जनवरी तक निर्धरित प्रपत्रा पर आवेदन करना होगा।जिलाध्किारी नितिन बंसल ने जानकारी दी कि 20 हजार मूल्य तक शक्ति चालित मशीन का 50 प्रतिशत अथवा 10 हजार रू0 जो भी कम हो और 5 हजार मूल्य तक की हस्तचालित मशीन का 75 प्रतिशत अथवा 3750 रू0 जो भी कम हो बैंक खाते के माध्यम से अनुदान दिया जायेगा।

Read More

मथुरा । मेक इन इण्डिया-स्किल इण्डिया और डिजिटल इण्डिया काॅन्सेप्ट की मजबूती और लघु उद्योगों में उत्पादकता को बढावा देने हेतु भारत सरकार का सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान आगरा यहाॅं जनपदीय नेशनल चैम्बर आॅपफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सहयोग से आगामी 7 व 8 जनवरी को सेठ बी.एन.पोद्दार इण्टर कालेज मैदान में राष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। संस्थान के सहायक निदेशक बृजेश यादव ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी में रक्षा, रेल मंत्रालय, इण्डियन आॅयल कारपोरेशन, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0, ट्रैक्टर निर्माताओं व्दारा खरीदे जाने वाले उत्पादों सहित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों व्दारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए जायेंगे। साथ ही क्रेता-विक्रेता बैठक द्वारा इकाईयों को विक्रेता बनने की पंजीकरण प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने मथुरा में पहली बार इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन की जानकारी देते हुए जनपद के उद्यमियों से प्रदर्शनी में अपने उत्पादों के स्टाल लगाते हुए अध्किाध्कि संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Read More

गोवधर््न । थाना गोवधर््न क्षेत्रा में पत्नी व साला-साली ने एकजुट होकर अपने जीजा को आग के हवाले कर दिया। जैसे तैसे पति ने जान बचाकर पुलिस की शरण ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवधर््न थाना क्षेत्रा के गांव अडीग में पत्नी नीरू, साली माला व साले अनीश ने मिलकर लगाई पति राजकुमार पुत्रा कृष्ण मुरारी निवासी अड़ीग को जान से मारने की नीयत से आग के हवाले कर दिया। बमुश्किल राजकुमार ने भाग कर अपनी जान बचाई। गोवधर््न पुलिस ने बुरी तरह से झुलसे राजकुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने आरोपी पत्नी एवं साले साली के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Read More

मथुरा । बाल कृष्ण के धम में बाल उम्र में मेहनत करने वालों की कमी नहीं है। जब भी चेकिंग होती है खतरनाक एवं गैर खतरनाक दोनों श्रेणियों में बाल श्रमिक पकड़े जाते हैं। शासन के आदेश पर श्रम अध्किारियों ने इसी महीने 15 दिन चेकिंग अभियान चलाया तो 18 बाल काम करते पाए गए। केंद्रीय सरकार ने 18 साल तक मजदूरी करने को गैरकानूनी करार दिया है। इससे पहले 14 साल के बालकों का काम करना प्रतिबंध्ति था। श्रम प्रवर्तन अध्किारी आरके सिंह ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने पर 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 2 बाल श्रमिक खतरनाक श्रेणी के उद्योग में कार्य करते हुए तथा 16 बाल श्रमिक गैर खतरनाक श्रेणी के कार्य करते हुए पाए गए। इनमें दो श्रमिक 14 साल की उम्र से कम के तथा 16 श्रमिक 14 से 18 साल की उम्र के बालक थे। सिंह ने कहा कि नियोजकों को लिख दिया गया है। इस संबंध् में सीजेएम के न्यायालय से उचित कार्रवाई करने के लिए अनुरोध् किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल श्रमिक रखने वालों पर 20 हजार और 50 हजार जुर्माना किया जा सकता है। सिंह ने अभिभावकों से 18 साल उम्र तक के अपने बच्चों को पढ़ाने तथा नियोजकों से 18 साल तक के बच्चों से काम नहीं लेने का आग्रह किया है। चेकिंग अभियान में श्रम प्रवर्तन अध्किारी आरके बाजपेयी व हंसराज, बाल कल्याण समिति सदस्य सतीश चंद्र शर्मा  शामिल थे।

Read More

मथुरा । ऊंचागांव में तीन दिवसीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन 6, 7, 8 जनवरी को किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संचालक आचार्य सत्यप्रिय आर्य ने बताया कि मूर्तिपूजा, पफलित ज्योतिष, कन्याभ्रूण हत्या, गुरूडमवाद आदि से बचने के लिए और भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण महर्षि दयानंद, कपिल, कणाद, जैमिनि की संस्कृति को जीवित रखने हेतु ऊंचागांव में आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर्य जगत के मनीषी, वैदिक विद्वान व भजनोपदेश भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मथुरा वेदमंदिर के अध्ष्ठिाता आचार्य स्वदेश महाराज, आचार्य चन्द्रदेव शास्त्राी, डा.देव शर्मा आचार्य, भजनोपदेशक रामनिवास आर्य, उदयवीर सिंह आर्य, डा.अर्चना प्रिय आर्य, वंदना प्रिय आर्य व )षि कुमार के प्रवचन व भजन होंगे। आचार्य श्री बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योग शिविर, 8 से 10 तक यज्ञ, 12 से 5 बजे तक भजन व व्याख्यान तथा रात्रि 7 से 10 बजे तक भजनोपदेश होंगे। आर्य समाज ऊंचागांव के प्रधन लखम सिंह आर्य, मंत्राी जयपाल सिंह आर्य तथा कोषाध्यक्ष रनवीर सिंह आर्य ने सभी ध्र्मप्रेमी सज्जनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Read More



Mediabharti