मथुरा

मुंबई । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 118.81 अंकों की मजबूती के साथ 27,259.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.80 अंकों की बढ़त के साथ 8,409.45 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 31.25 अंकों की मजबूती के साथ 27171.66 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.4 अंकों की तेजी के साथ 8,391.05 पर खुला।    साभार-khaskhabar.com  

Read More

मुंबई । यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड एकादश ने भारत ए के सामने 283 रन का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 48.5 ओवर में 282 रन पर सिमट गई। जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतक जमाए। बेयरस्टॉ ने 65 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 64 और हेल्स ने 53 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 51 रन ठोके।  आदिल रशीद ने 39, बेन स्टोक्स व डेविड विली ने 38-38*, जेसन रॉय ने 25 और क्रिस वोक्स ने 16 रन का योगदान दिया। रशीद ने 42 गेंदों में चार चौके, विली ने 30 गेंदों पर दो चौके व दो छक्के और स्टोक्स ने 56 गेंदों पर तीन चौके लगाए। परवेज रसूल ने तीन, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा व शाहबाज नदीम ने 2-2 और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिया।       साभार-khaskhabar.com  

Read More

नई दिल्ली । बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रहे है। खराब खाना परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बीएसएफ और सरकार में हडकंप बचाने वाले तेज बहादुर ने नया आरोप लगाया है। बीएसएफ जवान तेज बहादुर का कहा है कि उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।  बीते दिन पत्नी से बातचीत में तेज बहादुर ने यह खुलासा किया है। तेज बहादुर की पत्नी सुशीला ने कल मीडिया में ऑडियो जारी कर आरोप लगाया है कि बीएसएफ जांच का दिखावा कर रही है और तेजबहादुर पर आरोप वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। तेजबहादुर की पत्नी ने कहा है कि अगर उनके पति को कुछ हुआ तो सरकार और बीएसएफ जिम्मेदार होगी। हालांकि अभी इन आरोपों पर अब तक बीएसएफ का पक्ष नहीं आया है। आपको बता दें कि तेज बहादुर को दूसरी यूनिट में भेज दिया गया है, जहां उसे प्लम्बर का काम दिया गया है। प्लंबर का दिए जाने पर आलोचना के बाद बीएसएफ ने कहा कि तेज बहादुर को कोई सजा नहीं दी गई है। निष्पक्ष जांच के लिए उसे अलग यूनिट में रखा गया है। तेज बहादुर के साथ न्याय होने की बात कही गई है। तेज बहादुर ने बॉर्डर पर बीएसएफ को मिलने वाले खाने की शिकायत करते हुए दो दिन पहले फेसबुक पर वीडियो डाला था। इसके बाद से ये वीडियो वायरल हो गया और पूरे देश का ध्यान बीएसएफ में खाने के मुद्दे पर पड़ा। तेज बहादुर के वीडियो के बाद सत्ता के गलियारे तक हंगामा मच गया।       साभार-khaskhabar.com  

Read More

लखनऊ । समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र के बीच तकरार खत्म होने के अब कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अब दोनों ही गुट कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रिझाने में लगे हैं। बुधवार को मुलायम सिंह भी कार्यकर्ताओं के बीच गए और उनसे साथ देने की अपील की। वहीं आज अखिलेश यादव भी कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे। साथ ही अखिलेश अपने समर्थकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अखिलेश अब अकेले ही चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने की तैयारी में है। ज्ञातव्य है कि अभी मुलायम सिंह और शिवपाल दिल्ली में हैं। मुलायम और शिवपाल शुक्रवार को चुनाव आयोग के समक्ष चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं अखिलेश गुट को भी इस मामले में शुक्रवार को चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखना है। ज्ञातव्य है कि कल मुलायम और शिवपाल दिल्ली जाने से पहले लखनऊ में पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। वहां मुलायम सिंह कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे कहा कि समाजवादी पार्टी बहुत संघर्ष के बाद बनी है। साथ ही उन्होनें कहा कि हमने पार्टी की एकता के लिए बहुत समय दिया है और पार्टी की एकता में कोई बाधा ना डाले। ज्ञातव्य है कि मुलायम सिंह पार्टी में झगडे का कारण रामगोपाल को मान रहे हैं। मुलायम ने एक बार फिर रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि रामगोपाल बहुत पहले से ही मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह के साथ अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी बनाने में लगे थे। साथ ही मुलायम ने रामगोपाल पर बीजेपी से मिले होने का आरोप भी लगाया।         साभार-khaskhabar.com  

Read More

मथुरा । थाना  सरीर कोतवाली के गाॅव हरनौल में विगत दिवस अज्ञातों ने पशुशाला में आग लगा दी जिससें पाॅच दर्जन से अधिक सूअरों की जलकर मौत हो गई। इससें आक्रोसिात वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज सुरीर मांट रोड पर मुआवजें की माॅग को लेकर जाम लगा दिया। जाम से दोनो ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लग गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच कर जामकारियों को समझा बुझाने का प्रयास किया लेकिन जामकारी किसी उच्च अधिकारी द्वारा मुआवजें का एलान करने की माॅग पर अड़ें रहेें। सूचना पर पहुंची तहसीलदार महावन ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेजनें तथा उचित मुआवजें का आश्वसन देने पर जाम को खुलवाया।

Read More

मथुरा । एसएसपी मोहित गुप्ता ने वृन्दावन में अहगन माह में आने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ के दृष्टिगत वृन्दावन के प्रमुख मन्दिर बांकेबिहाराी मन्दिर, प्रेम मन्दिर सहित अनेकों धाार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये। एसएसपी मोहित गुप्ता, एएसपी सिटी अशोक कुमार क्षेत्राधिारी सदर अजय कुमार आज प्रातः वृन्दावन कोतवाली पहुंचें जहाॅ से पुलिस वल के साथ उन्होंने अगहन माह में मन्दिरों में होने वाले भीड़ के मदृदेनजर बिहारी जी मन्दिर व उसके आस के क्षेत्र में गहनता से जांच पड़ता कर जाम से मुक्ति के उपायों के बारे में स्थानीय लोगों से सुझाव भी लिये। एसएसपी मोहित गुप्ता ने क्षेत्रीय दुकानदरों से अतिक्रमण हटाने  के निर्देश दिये। 

Read More



Mediabharti