नई दिल्ली रू नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए 11वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिताए 2012.2013 के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डीएवी कॉलेजए जालंधरए पंजाब को दिया गया जिसमें संसदीय शील्ड और ट्रॉफी दी गई। डीएवी कॉलेज को लगातार ये दूसरा पुरस्कार मिला है। इसके अलावा अपने.अपने क्षेत्रों में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए कानल्यानी विश्वविद्यालयए कानल्यानीए पश्चिम बंगालए जय प्रकाश विश्वविद्यालयए छपराए बिहारए जीवाजी विश्वविद्यालयए ग्वालियरए मध्य प्रदेशए और एसएमबी राजकीय कॉलेजए नाथवाड़ाए उदयपुर को मेरिट पुरस्कार दिए गए।
यह पुरस्कार संसदीय कार्य और योजना राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों संस्थानों को दिए। इस मौके पर प्रतियोगित में प्रथम आए डीएवी कॉलेजए जालंधरए पंजाब के छात्रों ने युवा संसद की छोटी सभा का प्रदर्शन भी किया। संसदीय कार्य मंत्रालय यह प्रतियोगिता वर्ष 1997.98 से आयोजित करा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को आत्म.अनुशासनए विरोधी विचारों के लिए सहन.शक्तिए विचारों की मजबूत अभिव्यक्तिए और लोकतांत्रिक जीवन के अन्य पहलुओं से अवगत कराना है। इसके अलावा योजना के तहतए छात्रों को संसदीय कार्य विधि एवं प्रक्रियाएंए बहस की तकनीकए और उन्हें नेतृत्व का गुण पैदा किया जाता है।
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता योजना के तहत 11वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता देश भर के 14 संस्थानों में कराई गई। इन संस्थानों के प्रदर्शन का आकलन के लिए निर्णायक मंडल में संसदीय कार्यमंत्रालय के अधिकारियों और बड़े संस्थानों के शिक्षकों समेत सांसदए पूर्व सांसदए विधायकए पूर्व विधायकए विधान पार्षदए पूर्व विधान पार्षद शामिल थे।
Read More