मथुरा

नई दिल्ली रू आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात और नागपुर के बाद अब फरीदाबाद में भी केजरीवाल को रोड शो के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और आप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसलए लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए केजरीवाल हर वो कयास लगा रहे हैं। जिससे वो जनता के दिलों में अपनी जगह बना सके। लेकिन इन सब के बीच ये भी साफ है कि जहां भी केजरीवाल रोड शो करते है। उनका किसी न किसी वजह से विरोध प्रदर्शन किया जाता है।

Read More

मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल चैहान के निर्देशो के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम के माध्यम से मथुरा रिॅफाइनरी टाउनशिप के मतदाताओं को इस अभियान से जोडने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं व्दारा मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान रिफायनरी नगर में आयोजित किया गया। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के क्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता की देखरेख में के0आर0 गल्र्स कालेज, के0आर0 कालेज, आर0सी0ए0 गल्र्स डिग्री कालेज एवं बी0एस0ए0 कालेज के छात्र छात्राओं व्दारा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करने तथा अन्य लोगो को भी मतदान के लिए पे्ररित करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड नाटक, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता, लोकगातों एवं भाषण विचारों के माध्यम से मतदाताओं को मत का महत्व समझाते हुए प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जनपद के छूटे हुए पात्र मतदाताओ एवं मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को मतदान वाले दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपेको माध्यम से समझाया जा रहा है, ताकि वे मतदान वाले दिन अपने मत का प्रयोग सही उम्मीदवार को आवश्यक रूप से करे। उन्होंने बताया कि 22 से 31 मार्च तक स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता तथा राष्ठªीय सेवा योजना के योजना अधिकारी डा0 अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं तथा स्वंय सेवको एवं युवा कल्याणदल व्दारा स्लम ऐरिया मे जा जाकर मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि 01 अपे्रल को ब्लाक मथुरा, फरह, गोवर्धन, 02 अपै्रल को ब्लाक मांट व नौहझील, 03 अपै्रल को ब्लाक बल्देव व राया व 04 अपे्रैल को ब्लाक छाता, चैमुहा व नन्दगांव में उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जागरूक नागरिकों व्दारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार यह अभियान 23 अपै्रल तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से ब्लाक, तहसील व ग्राम स्तर एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर आयोजित कर मतदाताओं को इस कार्यक्रम से जोडकर मतदान करने के लिए पे्ररित किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करे और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान का प्रतिशत 75 से 80 प्रतिशत तक अवश्य हो जाये। उन्होने बताया कि इसके लिए स्थानीय लोककलाकारो, स्थानीय चैनलो, स्थानीय समाचार पत्रों, स्टीकरो, बैनरों, पोस्टरों को माघ्यम बनाकर लगातार प्रचार प्रसार कार्य किया जा रहा है। जनपद के अधिवक्ताओं को भी इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम से जोडा गया है ताकि वे उनके पास आने वाले वादकारियो तथा ग्रामीणजनो को मतदान के प्रति जागरूक करते रहे।

Read More

कलैक्ट्रेट सभागार में सीडीओं श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित सम्बन्धित   मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी स्वंय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर सीधी नजर रखे जाकि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही न हो सके। उन्होंने यह भी कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी माह में दो बार आशाओं, आंगनवाडियों, ए0एन0एम0 तथा एन0जी0ओं पदाधिकारियों की बैठक बुंलाकर लगातार समन्वय बनाये रखे तथा उनके व्दारा किये जा रहे कार्यों पर भी निगरानी रखे। श्रीमती नागपाल ने कहा है कि स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों के लिए धनराशि की कोई भी कमी नही है इसलिए सभी कार्य इसी वित्तीय वर्ष में शीघ्र पूर्ण करले ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। दवाओं तथा वैकक्सिनों को सुरक्षित तरीके से रखा जाये ताकि वे खराब न हो और मरीज को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0 यादव ने किये जा रहे तथा चलाये जा रहे कार्यक्रमो से उनको अवगत कराते हुए चिकित्सको को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थो पर पूर्ण नियंत्रण रखे तथा उनकी समय से उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये लापरवाही बरतने वाले स्टाफ की सूची उन्हे उपलब्ध करायी जाये ताकि कार्यवाही अमल में लायी जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य विकित्सा अधिकारी एवं पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा0 राजेन्द्र सिंह, डा0 ब्रजेश खन्ना, डा0 दिलीप कुमार, समस्त सामुदायिक केन्द्रो या स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी तथा चै0 रामवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More

मुखराई में एक सौ आठ दीपकों का चरकुला नृत्य करती महिला   गोवर्धन। होली की दौज पर गाॅव मुखराई में रंगारंग हुरंगा महोत्सव के साथ अलोकिक चरकुला नृत्य का धूमधाम से आयोजन किया गया। परम्परागत आयोजन में देश बिदेश से आये शैलानियों ने जमकर आनन्द उठाया। बृज की अधिष्टात्री देवी श्री राधारानी की ननिहाल मुखराई गाॅव होली की धूम में रगंमच गया। पुराणों के अनुसार बृषभान दुलारी का जन्म की खुशी में राधारानी की नानी मुखरादेवी रथ के पहियो पर अनगिनत दीप जलाकर नृत्य किया था। वहीं समस्त ग्रामवासी परम्परा का निर्वाह करते हुए द्वापर युग से लेकर अब तक होली दौज को रंगारंग हुरंगा के बीच अलोकिक चरकुला नृत्य का आयोजन करते है इसी परम्परा को निभाते हुए ग्रामवासियों ने फाल्गुन मास की दौज को बिशाल हुरंगा एवं अलोकिक चरकुला नृत्य का भाव पूर्ण आयोजन किया। दौज की दोपहर में ग्राम की महिलाओं ने अपना सुसज्जित श्रंगार कर प्रेम से पगी लाठियों से हुरंगा खेल रहे ग्वाल वालों पर प्यार की वौंछार की। वहीे ग्वाल वालों ने हुरंगा खेल रहीं सखियों को खूब खिजाया। चरकुला नृत्य के पश्यचात संध्या होते ही मुखराई गाॅव के वासी बृज की अनूठी होली में ऐसे घुले की समूचा गाॅव होली के राग व गीतों से गूॅज उठा। ग्रामवासी नगोंडों व शहनाइयों की गूंज पर थिरकते नजर आ रहे थे। इस दोरान गाॅव की महिलाओं ने बारी बारी से परम्परागत भेश भूसा में लगभग एक कुंतल बजनी चरकुला पर अनगिनत दीप जलाकर अपने सर पर रखकर श्री राधारानी के प्रेम रस में मगन हो नृत्य करने लगी। यह नजारा देख दर्शनार्थी भाब बिभोर हो उठे। इसी बीच बृज के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया। जेसे ही राधा कृष्ण के रूप में पफूलों की होली प्रारम्भ हुई थी कि बिदेशी भक्त यह नजारा देख गद गद हो झूम उठे। इस अबसर पर प्रधान मान पाल चोधरी श्याम सुन्दर शर्मा भगवत स्वरूप मुरारी लाल शर्मा छीतर मल भूपेन्द्र चोधरी दानी शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। -

Read More

नई दिल्ली रू पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा संकलित प्रकाशित सूचना के अनुसार कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20 मार्च को घटकर 103ण्79 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह पिछले कारोबारी दिवस 19 मार्च की कीमत 104ण्20 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल से कुछ कम रही। रुपये के संदर्भ में मूल्य 20 मार्च को घटकर 6344ण्68 रुपये प्रति बैरल हो गयाए जो 19 मार्च को 6366ण्62 रुपये प्रति बैरल था। 20 मार्च को रुपया 61ण्13 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर पर मजबूती से बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस 19 मार्च को रुपये की कीमत 61ण्10 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर थी।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस

Read More

नई दिल्ली रू भाजपा के वरिष्ठ नेता और अपना आखिरी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके जसवंत सिंह को उनकी पसंदीदा सीट से टिकट न दिए जाने से पार्टी से नाराज हो गए है। पार्टी ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को सीट दी है। सोनाराम अभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है इसके साथ ही जसवंत सिंह ने पार्टी छोड़ने का भी धमकी दी है।   

Read More



Mediabharti