मथुरा

मथुरा । छाता में 14 जनवरी को आयोजित होने वाले ब्रजमण्डलीय विराट ब्राह्मण महासम्मेलन के संदर्भ में उ.प्र.युवा ब्राह्मण महासभा (रजि०) की आवश्यक बैठक आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक डॉ आशुतोष भारद्वाज ने की बैठक में मुख्य अतिथि खगुल भारद्वाज ने कहा कि 14 जनवरी को छाता में आयोजित होने वाला सम्मेलन विशुद्ध समाजिक व गैर राजनैतिक हैं बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष राजेश पाठक व जिलाध्यक्ष पं आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि मथुरा से अधिकाधिक संख्या में बस व अन्य निजी चार पहिया वाहनो से ब्राह्मण छाता पहुंचेंगे बैठक का संचालन विनोद दीक्षित ने किया। बैठक में अमित भारद्वाज, संजय पिपरोनिया,बृजमोहन दुबे, नगर अध्यक्ष बृजेश भारद्वाज, सर्व ब्राह्मण महासभा नगर अध्यक्ष अखिलेश गॉड संजय शर्मा  मुकेश शर्मा सी एम दीक्षित राजीव राज पाठक अशोक शर्मा, रामकिशन पाठक, रामगोपाल शर्मा अचन शर्मा राकेश शर्मा आदि  प्रमुख उपस्थित थे ।

Read More

मथुरा । सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीतीरात यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे आगरा से दिल्ली जा रही इनोवा कार सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई। इससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर इनोवा कार यूपी80 बीआर8466 शनिवार रात आगरा से दिल्ली जा रही थी। थाना जमुनापार क्षेत्र में माइल स्टोन 108 के समीप कोहरे में सड़क पर खड़े ट्रक जीजे 15 यूयू 2001 में पीछे से आ रही कार घुस गई। इससे उसमें सवार सतीश, गौरव, अजीत, कमलेश, विकास एवं आरती निवासी प्रताप बाग शहादरा दिल्ली घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया। घायलों में आरती एवं सतीश की हालत गंभीर बताई गई है।

Read More

राया । लूट की वारदातें जनपद में थमने का नाम नहीं ले रही है। आज राया थाना व कस्बा क्षेत्र के राया मांट रोड  पर गांव सरदारगढ़ के पास एक व्यापारी से तमंचे की नोंक पर पचास हजार रूपए लूट लिये। पीड़ित ने थाना राया में तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया के गांव सरदारगढ़ में स्पेयर्स पाॅट्स व्यापारी दीपाशु पुत्र बालकिशन रविवार देरसायं दुकान बंद कर रहा था तभी बाइक पर आए बदमाशों ने दीपाशु पर तमंचा तान दिया तथा उसके पास दुकान पर रखे पचास हजार  रूपए लूटकर ले गए। पीड़ित ने थाना राया में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार घटना संदिग्ध है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा। 

Read More

मथुरा । छाता विधान सभा क्षेत्र के गाँव सैनवा में समाजवादी पार्टी की महिला नेता डा. साधना शर्मा ने गरीबों को ठंड से बचाने का प्रयास करते हुए उन्हें कंबल वितरित किए। विगत दिवस सर्दी का  प्रकोप बढ़ते ही समाजवादी पार्टी की नेता डा. साधना शर्मा ने गरीबों का दर्द समझते हुए छाता के गांव सैनवा पहुंच कर 30 लोगों  को कंबल बांटे। जिसमें बिधबा-बिकलांग जाटब व हरिजन थे, जिनमें प्रेम, हरिजन, धर्म सिंह,राजवीर, वाज सममो वाज, बैनी ठाकुर, परसोती, कुमहार, भगालुहार, बाबू हरिजन, भगगो जाटब, धर्मपाल जाटब, पुष्पा विधवा, गोपाल,लल्लु तेली, गुलकंदी जाटब, रामा जाटव, द्रोपती, हरिजन, मोहन देई, मलोदा कुम्हार, परसोती हरिजन, रमन जाटव, चुन्नी, पुजारी कुमार, लाल मुरारी, करन सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल रहे। 

Read More

मथुरा । कोसीकलां के गांव शेरनगर आज रविवार के शहीद हेमराज की चर्तुथीय पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजकुमार रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राजकुमार रावत ने नगर कोसी कलाॅ के अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे ।। राजकुमार रावत ने कहा मैं शहीद हेमराज के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। इस मौके पर उन्हें आस्वस्त करता हूं कि अखिलेश सरकार समाजवादी पार्टी उनकी सुख सुविधा और कल्याण के प्रति पूरी सहानुभूति के साथ जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में पुलिस का बेहद महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका होती है। इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार पुलिस को दुरूस्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में कई नऐ थानों की स्थापना की गई है। पुलिस विभाग को कई भारी वाहन, बेहतरीन 100 नं0 की सुविधा के साथ कई हजार चार पहिये के वाहन और हजारों मोटर साइकिल उपलब्ध कराई है ।

Read More

मथुरा । शहर के आगरा रोड स्थित बाजार में लंबे समय से व्यापारियों की अपनी समिति का गठन न होने के कारण समय.समय पर पुलिस पालिका और प्रशासन के द्वारा ढकेल खोमचा और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा था जिसको लेकर पिछले दिनों एक सामूहिक निर्णय लिया गया और उसमें लंबे समय से समिति विहीन पड़ी आगरा मथुरा रोड बाजार की नई कार्यकारिणी का गठन किए जाने की योजना बनाई गई। इस बीच लग ग 800 से ज्यादा ढकेल खोमचा और दुकानदारों के द्वारा सामूहिक रुप से अलग.अलग स्वीकृति फार्म भरकर व्यापारी संघर्ष समिति के गठन करने की सहमति प्रदान की। इस बीच युवा जुझारू नेता महेंद्र चैधरी को व्यापारियों के द्वारा सर्वसम्मति से व्यापारी संघर्ष समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान जब व्यापारी नेता महेंद्र चैधरी से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि जल्दी ही वह आगरा मथुरा रोड व्यापारी संघर्ष समिति का गठन करेंगेए जिसमें व्यापारी सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के पदािकारियों को भी सम्मिलित किया जाएगा और एक बैठक बुलाकर व्यापारी और दुकानदारों की सलाह ली जाएगी और उसके बाद व्यापारियों के हितों की लड़ाई को लड़ा जाएगा। व्यापारी नेता महेंद्र चैधरी ने कहा है कि अब व्यापारियों का पुलिस प्रशासनए  नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शोषण और उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। बीते कई सालों से अतिक्रमण हटाने की आड़ में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न करते चले आ रहे थे जो अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच उन्होंने कहा है कि व्यापारियों के साथ बैठक के बाद वह पुलिस पालिका प्रशासन के अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन देंगे और व्यापारी प्रशासन की बैठक बुलाकर सामूहिक रूप से व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने और प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर चलने वाले डंडे को रोककर निर्धारित सीमा बंदी कराई जाएगी ताकि प्रशासन और व्यापारी दोनों ही पक्षों को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी का सामना नहीं करना पड़े साथ ही इस बाजार को आदर्श बाजार के रूप में बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Read More



Mediabharti