मथुरा

मथुरा । शहर कोतवाली के द्वारिकाध्ीश स्थित कुआ गली में एक विवाहिता का उसके ससुरालीजन उत्पीड़न कर रहे हैं। इन लोगों ने मायके द्वारा मिले सोने-चांदी के आभूषण और नगदी वापिस नहीं की है। अमानत में खयानत का यह मामला पीड़ित विवाहिता निध् िचतुर्वेदी पत्नी अरूण चतुर्वेदी निवासी नारायण निवास श्यामघाट ने अपने पति अरूण चतुर्वेदी पुत्रा कैलाशनाथ निवासी कुआ गली आदि तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है।

Read More

मथुरा । एमएसएमई विकास संस्थान भारत सरकार आगरा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वैण्डर विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के समापन समारोह में संयुक्त महाप्रबन्ध्क, आयुध् निर्माणी, मुरादनगर योगेश मोहन दीक्षित ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम देश के विकास की सफलता की कुंजी हैं और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इनका उत्थान करना हमारा परम कर्तव्य है। दीक्षित ने मथुरा एवं आसपास उद्यमियों से अनुरोध् किया कि वे हमसे जुडें़ जिससे वह अपने व्यापार को और अध्कि उंचाई तक ले जायेंगे। कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से हमारी पफैक्ट्री को उत्पाद के सप्लाई करने वाले विक्रेताओं की संख्या 40 से 110 हो गई है। उपनिदेशक प्रभारी वीएम झा प्रदर्शनी के दौरान हुये तकनीकी सत्रा में भाग लेने भारत सरकार के उपक्रमों के अध्किारियों की सराहना की और एमएसएमई द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं जैसे जीरो डिपफेक्ट-जीरो इफेक्ट, बार कोड, डिजाइन क्लीनिक, नेशनल मैैन्यूफैक्टरिंग कम्पटिटिवनेस कार्यक्रम जो कि एमएसएमई के विकास के लिये भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं की जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि एसएमएस नलिनी, मुख्य महाप्रबन्ध्क, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि. अलीगढ़ ने कहा एनएसआईसी से पंजीकृत होकर मथुरा और आस-पास की इकाईयां अपने व्यापार को और अध्कि से अध्कि बढा सकते हैं। नेशनल चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज मथुरा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी से हमारे उद्यमियों को वास्तव में बहुत फायदा हुआ है।  इस प्रदर्शनी में उत्पाद प्रदर्शित करने वाले लगभग 60 इकाईयों के उद्यमियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रा दिये गये। संस्थान के उपनिदेशक इन्द्रजीत यादव ने सभी स्वागत किया और ब्रजेश यादव, सहा. निदेशक ने संचालन किया और कार्यक्रम के संयोजक सुध्ीर गौतम, सहा. निदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्किारी गण कुमर सिंह सोनी, एस.एस. गंगवार, डा. मुकेश शर्मा, अवध्ेश कुमार, सुशील कुमार आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था में पूर्ण रूप से सहयोग दिया। 

Read More

मथुरा । ब्रजभूमि स्वछता अभियान को लेकर पाॅलीथिन हटाओ ब्रजभूमि बचाओ की मुहिम शुरू की गई। जिसके अंतर्गत आज स्वच्छता अभियान टीम ने मथुरा में पुराने बस स्टैंड से विकास बाजार,होलीगेट तक 14 कट्टे भरकर पॉलीथिन इकट्ठा करके नगर पालिका को सुपुर्द कर दिया। आज युवाओ का उत्साह और मन में एक सवाल था की पॉलीथिन इंद होने के बावजूद भी इसका उपयोग इतना क्यों हो रहा है वार्ता में संचालक अश्विन कुमार चैध्री ने कहा की कठोर से कठोर नियम बनाये जाए तब जाकर पाॅलीथिन खत्म हो सकती है कीर्ति, निक्कू, निर्वेश, सुलेखा, गुनीत, काजल, प्रतिभा, सुनीत, शिवानी अजय, देवेन्द्र, ब्रजेश, प्रिंस, रवि, संकेत, प्रियंका, गुलशन, महेश, रोबिन, जीतू, सरिता ,प्रशांत, अंजलि, शशांक आदि मौजूद थे।   

Read More

मथुरा । जिलाध्किारी नितिन बंसल ने यातायात व्यवस्था सुधरने, सडके सुधरने तथा शहर को सुन्दर बनाने के संबंध् में आज से 15 जनवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना तय किया गया है। जिलाध्किारी ने सभी संबंध्ति अध्किारियों सहित सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देश दिये है कि वे अपने विभाग से संबंध्ति निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर विकास कार्य कराये, ताकि जनपद में आने वाले बाहरी श्र(ालंओं सहित स्थानीय निवासियों को भी अच्छा महसूस हो सके।  नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव ने आज सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर प्रातः 11 बजे आॅटो रिक्शा रैली को हर झंडी दिखाकर सडक सुरक्षा कार्यक्रम के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। दिनांक 10 जनवरी को कार्यक्रम पर्यवेक्षण अध्किारी मनोज कुमार मिश्रा एआरटीओ सडक सुरक्षा नियमों साइनेज, दुर्घटना की दशा में प्राथमिक चिकित्सा सेवा का रिफ्रेस कोर्स का आयोजन किया जायेगा। 11 जनवरी को समाचार पत्रों/नुक्कड नाटकों माध्यम से सडक सुरक्षा जागरूकता उत्पन्न करना है। यात्राीकर अध्किारी कमलेश कुमार द्वारा 13 जनवरी को नया बस स्टेंड पर नेत्रा परीक्ष शिविर/सेमीनार का आयोजन किया जायेगा और जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्गों के मुख्य मार्ग पर रोड साइन लगवाना जिससे लोगों में ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रेकंेनड्राइविंग, सीटबेल्ट से होने वाले प्रभाव के बारे में अभियान चलाया जायेगा तथा 15 जनवरी को मनोक कुमार मिश्रा द्वारा सुरक्षा नियमों की जानकारी जनपद के विभिन्न स्कूलों में यायायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।    

Read More

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की अदाकारी के दीवाने न केवल देश बल्की विदेशों में भी है। अभिनेता अमिताभ बच्चन को अमेरिकी दूतावास ने सम्मानित किया है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें यह सम्मान टीबी (ट्यूबरकुलोसिस रोग) पर भारत-अमेरिकी पार्टनरशिप में योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान उन््हेें 8 जनवरी को भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड आर. वर्मा ने दिया। गौरतलब है कि अमिताभ पहले टीबी के शिकार हो गए थे। वे इस मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस मौकेपर आर वर्मा ने कहा कि मैं एक टीबी सर्वाइवर के तौर पर अपनी कहानी शेयर करने के लिए और टीबी से जुड़े इस खौफ को कम करने के लिए मिस्टर बच्चन का शुक्रिया अदा करता हूं।अमिताभ ने कहा कि यह बहुत प्रेरित करने की बात है कि टीबी की रोकथाम, बचाव, रिसर्च और उपचार को लेकर भारत और अमेरिका का इतिहास बहुत लंबा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में टीबी को खत्म करने को लेकर मैं अपना कुछ न कुछ योगदान देता रहूंगा।     साभार-khaskhabar.com  

Read More

मुंबई । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 136.48 अंकों की मजबूती के साथ 26,863.03 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 44.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,280.95 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.08 अंकों की मजबूती के साथ 26811.63 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.65 अंकों की तेजी के साथ 8,262.70 पर खुला।      साभार-khaskhabar.com  

Read More



Mediabharti