मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोकुल तिराहे पर बलदेव का हुरंगा देख कर लौट रहें जीजा सालें की कार में टैंकर ने टक्कर मार दी जिससें साले की मौके पर ही मौत हो गई वहीं जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। मिली जानकारी के अनुसार बाॅबी उर्फ वीरेन्द्र पुत्र रमेशचन्द्र निवासी बोदला जगदीशपुरा आगरा बलदेव का हुरंगा देखने जनपद के सदर बाजार मथुरा स्थित अपनी बहन के यहाॅ आया हुआ था यहा से अपने बेहनोई विपिन के सााथ बलदेव हुरंगा देखनें चले गये। शाम को दोनो हुरंगा देखकर आल्ट्रो कार संख्या यू पी 80 ए एच 8288 द्वारा घर वापिस लौट रहें थे कि जैसे ही उनकी कार थाना सदर बाजार क्षेत्र अन्तर्गत गोकुल बैराज मौड़ पर पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहा टेंकर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मोके पर एकत्रित हो गये। जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार सवारों को वाहर निकाला दोनो गंभीर हालत में थे। जिन्हें पुलिस ने लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया जहाॅ बाॅबी की हालत गंभीर होने पर आगरा रैफर कर दिया। लेकिन आगरा ले जाते समय बाॅबी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
Read More




