मथुरा

हिन्दी और ब्रजभाषा के महान् साहित्यकारए हास्य रसावतारए पùमी गोपाल प्रसाद व्यास के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दी भवन दिल्ली में महारासए मनोहारी मयूर नृत्य और फूलों की होली देखकर राजधानी के शीर्षस्थ कविए साहित्यकारए पत्रकार और रंगकर्मी रस विभोर हो उठे।   स्वास्त्तिक रंगमंछल मथुरा के कलाकारों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार श्रीमती वन्दना सिंह के नेतृत्व मंे प्रस्तुत कार्यक्रम के सन्दर्भ में संयोजक एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि महारास भगवान् श्रीकृष्ण की काम जयी तथा ब्रज गोपिकाओं के मान भंग की वह लीला हे जिसमें श्रीकृष्ण के प्रति ब्रज गोपिकाओं की निश्छल प्रीतिए श्रीकृष्ण के वियोग में विरह दृ व्यथा और महारास में प्रत्येक गोपी की श्रीकृष्ण के साथ महारास में नृत्य करने की अनुभूति का चित्रण किया गया है।   उन्होंने यह भी कहा कि महारास की यह प्रस्तुति श्री गोपाल प्रसाद व्यास की काव्य दृ कृति ष्रास रसामृतष् से उत्प्रेरित है। कार्यक्रम की निर्देशक श्रीमती वन्दना सिंह ने बताया कि यह प्रस्तुति मात्र महारास न होकर ब्रजराज रासेश्वर कृष्ण और रासेश्वरी श्री राधा के प्रति सभी कलाकारों की भावांजलि है। हिन्दी भवन के महामंत्री तथा सुप्रसिद्ध हास्य दृ व्यंग कवि गोविन्द व्यास ने व्यास ने मोहन स्वरूप भाटिया तथा श्रीमती वन्दना सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उत्तरीय उढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।     महारास की प्रभावी के पश्चात् बरसाना के निकट स्थित मोर कुटी में मोरों का नृत्य देखने गईं राधा जी मोर न मिलने पर जब उदास हो उठीं तो ष्कान्हा मोर बनि आयौष् के साथ श्रीकृष्ण ने स्वयं मोर बनकर राधाजी को प्रसन्न किया। और कलाकारों ने इस भाव को मनोहारी मयूर नृत्य के रूप में मंचित कर खचाखच भरे सभागार में उपस्थित दर्शकों को आनान्दित कर दिया। कार्यक्रम श्रंखला में कलाकारों ने सतरंगी फूलों साथ इन्द्रधनुषी होली की प्रस्तुति की जिसके प्रथम चरण में लठामार होलीए ष्रसिया कूँ नारि बनावो रीष् में कृष्ण को चूनरी पहना कर नारी बना दिया और द्वितीय चरण में गोपियों ने फूलों से होली खेलते हुए इतने फूल बरसाये कि राधा दृ कृष्ण नख से शिख तक फूलों से ढक गये और जब उन्होंने उन फूलों को उछाला तो मंच ही नहीं पूरा सभागार फूलों से महक उठा। सभागार में उपस्थित महिलाएँ तो स्वतः प्रेरणा से मंच पर आ गईं और राधा दृ कृष्ण के स्वरूपों पर फूल बरसाने लगीं तो हिन्दी भवन का यह मंच राधा दृ कृष्ण की लीला स्थली बन गया। कार्यक्रम के समापन पर दर्शक इतने भाव दृ विभोर थे कि उनके मन में राधा दृ कृष्ण की लीलाओं के दर्शक की अतृप्त प्यास बनी रही।   कार्यक्रम के समापन पर अनेक दर्शकों ने मंच पर आकर भावुक स्वरों में कहा कि उन्हें हर क्षण यह अनुभव हुआ कि वे द्वापर युग में राधा दृ कृष्ण की लीलाओं का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। अन्त में सभी कलाकारों को प्रशस्ति दृ पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये और विहारी जी के प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विद्वान डा0 रवीन्द्र नागरए राजधानी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार वीरेन्द्र प्रभाकरए शीला झुनझुनवालाए शेरजंग गर्गए कमला सिंघवीए प्रदीप पन्तए प्रेम जन्मेजयए अंजलि भारद्वाजएए रत्ना कौशिकए हरी शंकर बर्मनए निर्मला जैनए चन्द्र मोहनए मधुकान्त वत्सए रामनिवास जाजू रमा पांडेय आदि ने एक स्वर से श्रीमती वन्दना सिंह की मुक्त कंठ से सराहना की।  

Read More

नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा संकलित प्रकाशित सूचना के अनुसार कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत  12 मार्च को घटकर 105.05 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस 11 मार्च को 105.50 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत में 11 मार्च को 6403.85 रुपये प्रति बैरल की तुलना में 12 मार्च को 6417.50 रुपये प्रति बैरल हो गई। ऐसा डॉलर के संदर्भ में रुपये के मूल्य में कमी के कारण हुआ। रुपया 12 मार्च को 61.09 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर था। पिछले कारोबारी दिवस 11 मार्च को रुपये की कीमत 60.70 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर था। समीक्षा भारती न्यूज सर्विस  

Read More

नई दिल्ली : आरजेडी के बागी नेता रामकृपाल के बीजेपी में आते ही बीजेपी ने प्रत्याषियों तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में बिहार, एमपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 75 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। आरजेडी के बागी नेता रामकृपाल को पाटिलपु़त्र से टिकट दिया गया। तो वहीं गिरिराज सिंह को नवादा से टिकट मिला। साथ ही झारखंड के हजारीबाग से यशवंत सिन्हा के बेटे जंयत सिन्हा को टिकट दिया गया है। तो विदिशा से सुषमा स्वराज को मिला टिकट। वहीं अभी यूपी और गुजरात की लिस्ट नहीं जारी हुई है। नरेंद्र मोदी की सीट का भी अभी ऐलान नहीं हो पाया है। फिलहाल मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे इस बात का फैसला 15 मार्च को होने वाली लिस्ट में हो सकता है।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस

Read More

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टीया आपने उम्मीदवारों का चुनाव लगे हूए हैं। वही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में राज बब्बर को गाजियाबाद से, तो वहीं नगमा को मेरठ से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा यूथ कांग्रेस के 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमे प्रेजिडेंट राजीव साटवा को महाराष्ट्र के हिंगोली से टिकट दिया गया है। वहीं रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ की सीट से चुनाव लड़ेगी। उधर कांग्रेस ने रेल रिश्वत मामले की जद में आने वाले पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को भी टिकट दिया गया है। बंसल चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे।  ज्ञात है। कि रेलगेट मामले में बंसल को अपना पद गंवाना पड़ा था। वहीं कांग्रस ने इस बार दूसरी लिस्ट में 11 महिलाओं को मौका दिया जबकि कुल 35 फीसदी उम्मीदवार 50 साल के है।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस

Read More

नई दिल्ली : कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध साफ दिखाई दे़ रहा है। अभिनेत्री नगमा को मेरठ से चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेस ने जहां कुछ लोगों को चौंका दिया। तो वहीं पार्टी के कुछ कार्यकर्ता इस फैसले के विरोध में दिखाई पड़ रहे है। इतना ही नहीं मेरठ के लोग भी इस फैसले से नाखुश है।

Read More

दिल्ली : आम जनता की समस्याओं के बाद अब नरेंद्र मोदी वकीलों की समस्याएं सुनते दिखाई पड़ेंगे। मोदी तालकटोरा स्टेडियम में वकीलों से मुलाकात करेंगे। सूत्रो के अनुसार एनसीएडब्ल्यु यानि नेशनल काउंसिल फॉर एडवोकेट्स वेल्फेयर की तरफ से शाम पांच बजे इस इंटरएक्शन का आयोजन किया गया है।

Read More



Mediabharti