मथुरा

लखनऊ । समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र के बीच तकरार जारी है। गौरतलब है कि दोनों ही गुट चुनाव चिह्न साइकिल पर अपना-अपना दावा ठोक चुके हैं। चुनाव आयोग ने मुलायम और अखिलेश गुट से एक हलफनामा पेश करने को कहा था कि उनके पक्ष में कितने एमपी, एमएलए और एमएलसी है। अखिलेश गुट पहले ही चुनाव आयोग को यह हलफनामा दे चुका है। आज मुलायम सिंह भी चुनाव आयोग पहुंचे। मुलायम ने चुनाव आयोग के समक्ष अपने एमपी, एमएलए और एमएलसी के समर्थन का हलफनामा चुनाव आयोग के सामने पेश किया। साथ ही मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश के हलफनामे पर चुनाव आयोग के समक्ष सवाल उठा सकते हैं। चुनाव आयोग जाने से पहले मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह और शिवपाल के साथ मीटिंग कर इस मामले पर चर्चा की। ज्ञातव्य है कि इससे पहले रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया था कि वे अब भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अब सबकुछ अखिलेश का: मुलायम मुलायम सिंह रविवार को दिल्ली पहुंचे। रविवार को मुलायम ने शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान बाहर नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को उन्होंने बुलाया और कहा कि अखिलेश मेरा ही लडका है। अब हम क्या करें, वह जो कर रहा है उसे करने दो, हम क्या कर सकते हैं. मार थोडे ही देंगे अब सब कुछ उसके पास है, मेरे पास क्या है। मेरे पास तो गिनती के विधायक हैं।  अखिलेश भी जाएंगे चुनाव आयोग: प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव अपने गुट के साथ आज ढाई बजे चुनाव आयोग जाएंगे। हांलांकि अखिलेश ने पार्टी सिंबल पर अपने अपने दावे से जुड़े दस्तावेज पहले ही जमा करा दिए हैं।                 साभार-khaskhabar.com  

Read More

कोसीकलां । चार वर्ष पूर्व पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सेना के एक जवान हेमराज का सर काट लिया। वह जवान कोई और नहीं छाता तहसील के गांव शेरनगर का युवक था। रविवार को लान्स नायक शहीद हेमराज की चैथी पूण्यतिथि पर शहीद हेमराज की शाहदत को दूर-दराज आये नेताओं एंव क्षेत्रवासियों ने शहीद के गांव शेरनगर जाकर श्रद्धान्जली देते हुए सलाम किया। कहा कि हेमराज का नाम आज सारे जहां में गूंज रहा है। हेमराज की शहादत ने अपने गांव के साथ-साथ हमारे देश का नाम भी रोशन कर दिया। दुनिया जान गयी कि भारत के पास भी ऐसे वीर सपूत है जो अपनी जान देकर भी देश की रक्षा करना जानते है। उक्त उदगार उ0प्र0 के पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता तरूण सेठ ने कहे। उन्होने नम आखों से शहीद हेमराज की शाहदत हो बार-बार सलाम करते हुए कहा कि धन्य है वो मां जिसकी कोख से ऐसे पुत्र ने जन्म लिया और धन्य है वो पत्नी जिसके पति ने अपने परिवार की चिन्ता न करते हुये देश की खातिर अपनी जान न्यौछावर कर दी। भाजपा नेता एवं जिपं0 सदस्य नरदेव चैधरी ने प्रदेश सरकार को हेमराज के गांव पर कोई ध्यान न देने की बात पर कहा कि सरकार ने जोे वादे किये वे सभी झूठे साबित हुये क्योंकि अभी तक न तो गांव मे ंकोई विद्यालय का निर्माण हुआ और न ही कोई पानी की टंकी का निर्माण। श्रद्धांजली देने आये उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी छाता ने कहा कि सरकार बहुत जल्द हेमराज के गांव में पानी की टंकी और अन्य मूलभूत समस्याआंे का निवारण करेगी। इस दौरान शहीद हेमराज के गाव में उनकी पुण्यतिथि पर कबडडी, सांस्कृतिक, रागनी आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। हेमराज के ताउ हरिकिशन एवं ग्रामीणो ंने रोष व्यक्त करते हुंए कहा कि हर वर्ष सभी नेताओं तथा अफसरों का जमावडा तो हो जाता है लेकिन गांव की सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होता। इसके अलावा पूरे वर्ष तक कोई भी इस गांव की तरफ ध्यान तक नहीं देता। श्रद्धांजली देने वालों में शहीद हेमराज की मां मीणा देवी, पुत्र प्रिंस ताउ हरेकिशन, चाचा, अमरचन्द, गजेन्द्र, नरेश, भाई पूरन सिंह, जयसिंह आदि के साथ भीकचन्द, सोहन सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, सोनपाल ंिसह प्रेमपाल, बसपा प्रत्याशी मनोज पाठक, सपा प्रत्याशी लोकमणिकांत जादौन, मनिन्दर सिंह बिटटा के भाई विनोद सिंह विटटा, सपा नेता राजकुमार रावत, सतवीर सांगवान, कुलदीप गुर्जर, पूर्व जिप. सदस्य कुवंर रावत, डाॅ अमर सिह पौनिया, महेश अनन्त, ठा0 रघुराज सिह, अजय गोयन्का, धर्मवीर शर्मा, सपा नेता धर्मवीर अग्रवाल, राजीव दीक्षित, मुरारी, वीरेन्द्र, रमझो, चरन सिंह, शेरपाल, जयसिंह, हुकमपाल मास्टर, सोरन सिंह, वीरी सिंह, सेानपाल, तिहेन्द्र पाल सिंह, रूक्कों मुकदम, आदि हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुये। जिन्होने नम आंखों से शहीद हेमराज की प्रतिमा पर पुष्पान्जली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दीं।

Read More

गोवर्धन । तहसील क्षेत्र के मर्गोरा में जनता इण्टर काॅलेज के प्रागण में राष्ट्रीय लोकदल की किसानों से सीधा संवाद रैली आयोजित की गई। रैली में मुख्य अथिति रालोद के महासचिव और मथुरा के पूर्व संासद जंयत चैधरी का रालोद कार्यकार्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर और तलवार व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जयंत चैधरी ने रैली में किसानों को संम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ जुटाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूहड रंागनी का कार्यक्रमा का सहारा लिया। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जंयत चैधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार को किसान, मजदूर, गरीब विरोधी बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से सिर्फ पचास दिन मांगे थे। लेकिन अभी भी सामान्य स्थिति नही हुई और पचास दिन पूरे होने पर किसानों को तोफाह देने की बात भी झूटी साबित हुई और चुनावों में अच्छे दिनों की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी के पास पक्का मकान होगा और किसान की आय दोगुनी होगी लेकिन सात वर्ष का इंतजार करना होगा। गंठबन्धन पर उन्होनें अपनी बात को साधते हुये इंकार कर किया और कंुवर नरेन्द्र सिंह पर विश्वास जताया और कार्यकर्ता के रूप में मेहनत कर रहे है मेहनत की सराहना की। प्रत्याशी का फैसला रालोद मुखिया करेगें। आपको बता दे कि आगामी विधानसभा चुनावों में रालोद के पक्ष में 11 फरवरी को वोट करने की अपील की।

Read More

मथुरा । गोवर्धन विधान सभा की ग्राम उस्फार में सभा कर लौट रहा जयंत चैधरी का काफिला मगोर्रा रोड पर हादसे का शिकार हो गया। काफिले की गाडियां आपस में टकरा गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जाता है कि आज जयंत चैधरी मगोर्रा के ग्राम उस्फार में सभा कर लौट रहे थे। उनका काफिला मगोर्रा रोड के पास हादसे का शिकार हो गया। काफिले में चल रही गाडियां आपस में भिड गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, गाडियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Read More

मथुरा । प्रदेश में विधान सभा चुनावों की घोषणा के साथ ही  पूरे प्रदेश में आर्दश चनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। इसी के परिपालन में जिला पुलिस प्रशासन ने अपराधियों की तलाश व गाड़यिों पर चुनाव सामिग्री जैसे झंडें बैनर पोस्टर हटवाये जाने के उद्देश्य से जगह जगह वाहन चैकिंग शरू कर दी हैं। इसी क्रम में थाना सदर वाजार पुलिस गोकुल वैराज मोड़ पर वाहन चैकिग कर रही था कि पुलिस ने चैकिग के दौरान एक गाड़ी को रोक कर चैकिग की तो गाड़ी से 20 लाख रूपयें की नगदी बरामद हुई जिसमें पुलिस ने तत्काल धनराशि को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठें दोनो युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने उक्त करैन्सी को ओरियंटल बैंक आप कार्मस की बताया हेैं। पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर मिली धनराशि की जाॅच शुरू कर दी हैं।

Read More

मथुरा । थाना जमुनापार पुलिस ने क्षेत्र के गोपालपुर से छापामार कार्यवाही करते हुए सात जुआरियों को ताश के पत्तों से हारजीत की वाजी लगाते हुए नगदी के साथ बन्दी बनाया हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाने पर तैनात एचसीपी वीरेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के गोपालपुर में छामापार कार्यवाही करते हुए अर्जुन पुत्र भूरा निवासी गोपालपुर को आधा दर्जन साथियों के साथ ताश के पत्तों से हारजीत की वाजी लगातें हुए गिरफ्रतार कर इनके कब्जें से 52 ताश के पत्तें व  हजारों रूपयें की नग्रदी बरामद की हैं।

Read More



Mediabharti