लखनऊ । समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र के बीच तकरार जारी है। गौरतलब है कि दोनों ही गुट चुनाव चिह्न साइकिल पर अपना-अपना दावा ठोक चुके हैं। चुनाव आयोग ने मुलायम और अखिलेश गुट से एक हलफनामा पेश करने को कहा था कि उनके पक्ष में कितने एमपी, एमएलए और एमएलसी है। अखिलेश गुट पहले ही चुनाव आयोग को यह हलफनामा दे चुका है। आज मुलायम सिंह भी चुनाव आयोग पहुंचे। मुलायम ने चुनाव आयोग के समक्ष अपने एमपी, एमएलए और एमएलसी के समर्थन का हलफनामा चुनाव आयोग के सामने पेश किया। साथ ही मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश के हलफनामे पर चुनाव आयोग के समक्ष सवाल उठा सकते हैं। चुनाव आयोग जाने से पहले मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह और शिवपाल के साथ मीटिंग कर इस मामले पर चर्चा की। ज्ञातव्य है कि इससे पहले रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया था कि वे अब भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अब सबकुछ अखिलेश का: मुलायम मुलायम सिंह रविवार को दिल्ली पहुंचे। रविवार को मुलायम ने शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान बाहर नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को उन्होंने बुलाया और कहा कि अखिलेश मेरा ही लडका है। अब हम क्या करें, वह जो कर रहा है उसे करने दो, हम क्या कर सकते हैं. मार थोडे ही देंगे अब सब कुछ उसके पास है, मेरे पास क्या है। मेरे पास तो गिनती के विधायक हैं। अखिलेश भी जाएंगे चुनाव आयोग: प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव अपने गुट के साथ आज ढाई बजे चुनाव आयोग जाएंगे। हांलांकि अखिलेश ने पार्टी सिंबल पर अपने अपने दावे से जुड़े दस्तावेज पहले ही जमा करा दिए हैं। साभार-khaskhabar.com
Read More




