मथुरा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और इसे ‘बदले की राजनीति’ करार दिया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘यह मोदीजी की ‘बदले की राजनीति’ है। वह संदेश देना चाहते हैं कि अगर किसी ने नोटबंदी के खिलाफ बोला तो छोडेंग़े नहीं। सचमुच निंदनीय है।’ केजरीवाल की टिप्पणी शीर्ष पत्रकार राजदीप सरदेसाई के ट्वीट के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘जब टीएमसी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का समर्थन कर रही थी, तब हमें चिट फंड मामलों में एक शब्द भी सुनाई नहीं दिया। अब टीएमसी नोटबंदी पर केंद्र के खिलाफ है, तो दो सांसद गिरफ्तार कर लिए गए हैं!’ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को रोज वैली चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले एजेंसी ने 30 दिसंबर को तृणमूल सांसद तपस पॉल को भी गिरफ्तार किया।     साभार-khaskhabar.com  

Read More

बलदेव । बहुजन समाज पार्टी बलदेव विधन सभा का श्री बलभद्र इण्टर कालेज बलदेव में विशाल भाईचारा कार्यकत्र्ता सम्मेलन आज बुध्वार को प्रातः दस बजे से आयोजित किया गया है। जिसको पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्राी रामवीर उपाध्याय, ठा.जयवीर सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा,आदि नेता सम्बोध्ति करेंगें। बलदेव विधन सभा प्रभारी व प्रत्याशी प्रेमचन्द्र कर्दम ने सभी कार्यकत्र्ता व पदाध्किारियों से अध्कि से अध्कि संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है।

Read More

मथुरा । जनवरी के लगते ही सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन से मौसम ने करवट ले ली। ठंड के प्रकोप ने फिर लोगों को जकड़ लिया। सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने आसमान से जमीन तक दोपहर 12 बजे तक कोहरे की पर्त नीचे उतरती रही जिससे शीत लहर ने लोगों को पुनः शीत के आगोश में डाला। सर्दी के प्रकोप के पुनः बढ़ने से दो दिन पहले लोगों ने राहत महसूस की लेकिन आज पुनः ठंड बढ़ने से लोगों में फिर ठंड की बैचेनी बढ़ने लगी। यमुना किनारे पर कोहरे की चादर दोपहर तक तनी रही। विगत दो दिन से कोहरे के कारण कपकपाती सर्दी ने अचानक दस्तक दे दी है। ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का प्रकोप बढने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक ध्ुंध् छाने कोहरा पिफर से बढ़ सकता है और अगले 24 घंटे में मौसम सापफ रह सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों में उत्तरी हवाएं चलने लगी है जो अगले हफ्रते तक जारी रहेंगी। इससे रात को ठंड का अहसास होता है। इस के अलावा अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है।  जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान है। गरीबों का तो हाल और भी बुरा है। लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए समजासेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न चैराहों पर लकड़ियाँ भी गिराई जिससे लोग अलाव जलाकर आग ताप सके और अपने आप को इस कड़ाके की ठण्ड में एक हद तक राहत पहुंचा सके लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा इस ओर अभी तक गंभीर रूप नहीं दिखा गया है। ठण्ड अध्कि है और शहर के हर चैक चैराहों और मुहल्लों से लकड़ियों की मांग उठने लगी है। शहर के तिराहे, चैराहों पर लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन लोगों की ओर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है और ना ही उनके चैक और मोहल्ले में अलाव की व्यवस्था की गयी है। व्यापारी वर्ग पूरी तरह से ठप्प नजर आ रहा है। व्यापाारियों की माने तो नोटबंदी से वैसे ही व्यापार ठप्प पड़ा हुआ था ऊपर से ठंड ने ग्राहकों का आना भी रूकवा दिया। 

Read More

मथुरा । शास्त्रों मे ध्न की तीन गतियाॅ बतायी गई है। पहली उपभोग, दूसरी उपयोग और तीसरी नाश,। ध्न से जितना आप चाहों सुख के साध्नों को अर्जित कर लो बाकी बचे ध्न को सृजन कार्यो मे सद्कार्यो में अच्छे कार्यो में लगाओ तभी ध्न की सार्थकता है। यह उद्गार परम् पूज्य स्वामी बलराम दास जी महाराज ने गोविन्दराम गोयल चैरी. ट्रस्ट, कोलकाता के सौजन्य से कल्याणं करोति मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा शिविर के समापन समारोह के अवसर पर श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान गोवधर््न रोड, मथुरा के प्रांगण में व्यक्त किये। आर. एन. सिंह, जज, कानपुर, ने विचार व्यक्त प्रकट करते हुये कहा कि कल्याणं करोति समाज में उपेक्षा के शिकार होने वाले बुजुर्गो के जीवन में प्रकाश लाने का काम कर रही है। इनके प्रयास अनुकरणीय है। कल्याणं करोति संस्था के कार्य देवतुल्य हैं। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कल्याणं करोति द्वारा जो भी सेवा कार्य किये जा रहे है बहुत ही सराहनीय है  नेत्रा ज्योति प्रदान करना पुनीत कार्य है। नेत्रों के बिना संसार अंध्कारमय हो जाता है । नेत्रा ज्योति मिलने से मानव को नया जीवन मिलता है यह सराहनीय है। डाॅ. मनीष लाहैरी, प्राचार्य, के. डी. डेन्टल कालेज, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कल्याणं करोति द्वारा नेत्रा चिकित्सा शिविर व विकलांग सेवा शिविर पीड़ित मानव के लिए जो सेवा कार्य किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय है । मुझे यहाॅं आने का अवसर मिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेशानन्द सरस्वती ने की।  संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि परम् पूज्य मंहत बाबा बलराम दास जी महाराज की सदप्रेरणा से गोविन्दराम गोयल चैरी0 ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दूर दराज के अंचलों से आये 2137 नेत्रा रोगियों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया। 

Read More

मथुरा । जिला अल्पसंख्या अध्किारी के अनुसार जनपद में हज यात्रा 2017 संबंध्ी आवेदन प्रपत्रा प्राप्त हो गये हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 जनवरी निर्धरित है। हज यात्रा के इच्छुक पफार्म निःशुल्क किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से अपरांह 5 बजे तक उनके कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उनके कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। हज यात्रा पर जाने से पूर्व अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य है। इसके धरक ही हज आवेदन करने के पात्रा होंगे।

Read More

मथुरा । महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति ने होलीगेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए एक पत्रा डीएम को प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि प्रधनमंत्राी को भेजे पत्रा में महात्मा ज्योतिराव पफूले विकास समिति ने मांग की है कि ज्योतिराव पफुले ने महाराष्ट्र की पावन भूमि सतारा में 11 अप्रैल 1827 में से जन्म लिया। लेकिन शूद्रों को शिक्षा का अध्किार न देने वाली समाज व्यवस्था ने दुखी कर दिया और आध्ुनिक भारत में समाज परिवर्तन, व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन शिक्षा के माध्यम से महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, असहाय व निर्बल वर्गों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले महात्मा ज्योेतिराव पफूले को भारत रत्न से सम्मानित करने व उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घेषित कराने एवं उनके द्वारा महाराष्ट्र में महिलाओं व दलितों के लिए खोले गये प्रथम विद्यालय में प्रथम शिक्षिका माता सावित्राी बाई पफुले की जयंती पर शिक्षक दिवस घोषित किया जाये व उनके नाम से राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाये। इस अवसर पर शैलेद्र सिंह, ओमप्रकाश सैनी, ध्नश्याम सैनी, भारत चन्देल, भगवान दास सैनी, कन्हैयालाल सैनी, विक्रांत सिंह, चै. संजय, लोकेश राही, राजू मास्टर, जितेन्द्र सिंह प्रीतम सैनी भूप सिंह प्रधन आदि थे। 

Read More



Mediabharti